Wednesday, 30 December 2009

कार्टून धमाका (126)

आइये चलें 2010 में
--------------------

--------------------

7 comments:

  1. बहुत सटीक व जोरदार!!!बधाई।

    ReplyDelete
  2. बच्चा, इस कार्टून को बनाकर बाबा लंगोटा नंद को डराना चाहते हो क्या ?

    ReplyDelete
  3. बाबा का उपदेश बाबा को ही. सही है. रही सही इज्जत भी मँहगाई उतार लेगी.

    ReplyDelete
  4. अब और क्या बाकी है जी.... :)


    मुझसे किसी ने पूछा
    तुम सबको टिप्पणियाँ देते रहते हो,
    तुम्हें क्या मिलता है..
    मैंने हंस कर कहा:
    देना लेना तो व्यापार है..
    जो देकर कुछ न मांगे
    वो ही तो प्यार हैं.


    नव वर्ष की बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  5. बधाई, साल के जाते जाते इस शानदार कार्टून के लिए।

    ReplyDelete
  6. इस बार तन पे ये लंगोटी भी नहीं छोड़ेगी काँग्रेस

    ReplyDelete
  7. श्री परमजीत बाली ,लंगोटा नंदजी महाराज, संजय बैंगाणी, समीर लाल जी,व दिनेशराय द्विवेदी जी सहित सभी दोस्तों को
    नववर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं !

    ReplyDelete

आपकी एक टिपण्णी हमारा मनोबल बढ़ायेगी !