सुरेश जी कल ब्लाग वर्ल्ड पर आपका परिचय होगा । मैं आपको एक सुझाव भी देना चाहता हूँ । आप आपने टेम्पलेट में डबल या तीन गैजेट वाला टेम्पलेट चुनकर एप्लाई कर दें । इसके आपके बहुत सारे विजेट सजीले तरीके से व्यवस्थित हो जायेंगे । इसके पूर्व अवलोकन हेतु इसी टिप्पणी के प्रोफ़ायल पर ब्लागर्स प्राब्लम ब्लाग देखें । इसके तकनीकी पक्ष यदि आपको मालूम न हों । तो मुझे लिखना । मैं आपको पूरे आप्शन का तरीका बता दूँगा । आपके कार्टून भी मैं बहुत समय से देख रहा हूँ । वे तो मजेदार होते ही हैं । पर आप ब्लाग को भी थोङा सजा लें । तो और भी अच्छा रहे ।
7 comments:
sahi chitran
लेकिन लालू से तो अच्छा हे झुठ तो नही बोली, ओर ना ही खुद का घर भरा!!
बहुत सुंदर लगा कार्टून
कुछ नी हो सक्ता.
वाह..क्या खूब ...
वाह ! मन प्रसन्न हो गया इस उम्दा प्रस्तुति से ।
हमारी शुभकामनाये आपके साथ है,
सुरेश जी कल ब्लाग वर्ल्ड पर आपका परिचय होगा । मैं आपको एक सुझाव भी देना चाहता हूँ । आप आपने टेम्पलेट में डबल या तीन गैजेट वाला टेम्पलेट चुनकर एप्लाई कर दें । इसके आपके बहुत सारे विजेट सजीले तरीके से व्यवस्थित हो जायेंगे । इसके पूर्व अवलोकन हेतु इसी टिप्पणी के प्रोफ़ायल पर ब्लागर्स प्राब्लम ब्लाग देखें । इसके तकनीकी पक्ष यदि आपको मालूम न हों । तो मुझे लिखना । मैं आपको पूरे आप्शन का तरीका बता दूँगा । आपके कार्टून भी मैं बहुत समय से देख रहा हूँ । वे तो मजेदार होते ही हैं ।
पर आप ब्लाग को भी थोङा सजा लें । तो और भी अच्छा रहे ।
बहुत सुंदर लगा कार्टून| धन्यवाद|
Post a Comment