Thursday, 17 March 2011

श्री अलबेला खत्री आज रांची में (कार्टून धमाका)

मशहूर हास्य कवि श्री अलबेला खत्री रांची आ रहे हैं यह खबर मुझे ब्लोगर मित्र श्री ललित शर्मा ने दीऔर उनका मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया ,मैंने अलबेलाजी से संपर्क साधा और कहा -रांची आकर मुझसे बिना मिले चले गए तो नाराज हो जाउंगा, उन्होंने कहा -रांची आकर सोचेंगे , और आज दोपहर उनका फ़ोन आ गया और उन्होंने होटल का पता दिया और मुझसे मिलने को 
कहा . एक घंटे बाद मैं उनके सामने था , उन्होंने लपक कर मुझे जोर से गले लगा लिया कुछ इस तरह से जैसे बचपन का बिछड़ा अचानक सामने आ गया हो , इतने 
मशहूर कवि छोटे परदे के कलाकार बड़ी हस्ती, फिर भी जरा सा भी अहंकार नहीं कोई बनावटी पन नहीं, मुझे अपने पास बैठाया ,अपनी पूरी टीम से परिचय कराया 
चाय-काफी के बीच बहुत सी बाते हुई कुछ ब्लोगर मित्रों की भी चर्चा हुई जैसे ललित शर्मा,अविनाश वाचस्पति ,समीर लालजी , संगीतापुरी, कार्टूनिस्ट इरफ़ान भाई वैगरह. मेरे एक ब्लॉग "ब्लोगर पहचानो पहेली " की उन्होंने दिल से तारीफ़ की !
****************************
 अबतक शाम होने लगी थी रात 9 बजे उनके हास्य कवि सम्मेनल में भी शामिल होना है यह सोचकर मैंने उनसे विदा ली आगे का आँखों देखा हास्य कवि सम्मलेन का हाल कल इसी ब्लॉग पर प्रस्तुत करूंगा .

7 comments:

  1. वाह वाह जी, आज तो बड़ा कार्टुन धमाका हो गया। एक की जगह दो-दो......।

    होली की बधाई, बढिया मुलाकात रही भाई।

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया..खूब जमी होगी जब मिले होंगे दीवाने दो..

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर मुलाकात, लेकिन चित्र साफ़ नही दिख रहे, हमारी राम राम कहे अलबेला जी को, ओर आप को भी राम राम

    ReplyDelete
  4. 'रचना का अलबेला अरमान'
    हमने इस शीर्षक से एक रचना लिखी अलबेला खत्री जी की प्रतियोगिता में ईनाम पाने के लिए लेकिन वे राँची भाग गए ताकि हमारी सर्वोत्तम रचना पर उन्हें ईनाम न देना पड़ जाए।
    हा हा हा SSS

    ReplyDelete
  5. बहुत बहुत बधाई। आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  6. शर्माना मत
    खत्री है खतरा नहीं
    अलबेला है
    नवेला नहीं
    ब्‍लॉगर पुराना है
    धुन आना यहीं
    धुन सुनाना यहीं
    होली धुन का तराना
    कवि सम्‍मेलन की
    पूरी रिपोर्ट
    कविता में या
    कार्टून में ही
    दिखलाना।

    ReplyDelete

आपकी एक टिपण्णी हमारा मनोबल बढ़ायेगी !