Friday, 9 October 2009

आज का कार्टून धमाका (100)

लीजिये ठोक डाला हमने भी शतक
_______________________
आज हम बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं..क्योंकि तमाम उतार-चढाव के बाद आज हम भी
ब्लॉग जगत के सेंचुरियन ब्लोगर की जमात में शामिल हो रहे हैं, इस खुशी के अवसर पर आपका प्यार आपकी बधाइयों की आशा है !
दिवाली आफत है -
**********************************

***********************************

10 comments:

M VERMA said...

सेंचुरी के लिये बधाई.
इनकी पूँछ तो लगता है पिछ्ली दीवाली मे ही उड चुकी है.
सुन्दर

RAJNISH PARIHAR said...

bahut achha....badhaai!!!!!

परमजीत सिहँ बाली said...

शतक के लिए बधाई।
बहुत बढिया!!

Udan Tashtari said...

बहुत सही!!

Unknown said...

nabad shatak ki badhai......yu hi choke-chhake marte raho, hamari shubhkamnayen.

सुरेश शर्मा . कार्टूनिस्ट said...

आप सबकी बधाई पाकर अत्यंत ख़ुशी हुई, आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहा तो जल्द ही दूसरा शतक भी बना डालेंगें ...आप सभी का आभार !

संगीता पुरी said...

बहुत सही .. शतक के लिए बधाई !!

Girish Kumar Billore said...

दौनों कुछ जाने पहचाने से लग रए हैं

स्वप्न मञ्जूषा said...

बहुत सही!!

महेन्द्र मिश्र said...

शतक पूर्ण होने पर बधाई और शुभकामना