पापा पटाखा और फुलझडी को रोज क्लिक करते हैं मम्मी और महंगाई का राकेट फुस्स हो जाए सबके मन की यही भावना है पापा पूछ रहे हैं कहां से आई कहां चली गई यह जो भावना है।
श्री ऍम वर्मा, समीर लाल, अविनाश वाचस्पति , संगीता पुरी, राजीव तनेजा, राज भाटिया, अलबेला खत्री, महेंद्र मिश्र, व सभी मित्रों को दीपावली की शुभ कामनाएं !
11 comments:
सटीक !!
haa haa!!
सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
-समीर लाल ’समीर’
फुस्स तो नही हो जायेगी
दिवाली मुबारक हो
पापा पटाखा और फुलझडी को
रोज क्लिक करते हैं मम्मी
और
महंगाई का राकेट फुस्स हो जाए
सबके मन की यही भावना है
पापा पूछ रहे हैं
कहां से आई
कहां चली गई
यह जो भावना है।
आज तो पापा की खैर नहीं !!
पल पल सुनहरे फूल खिले , कभी न हो कांटों का सामना !
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे , दीपावली पर हमारी यही शुभकामना !!
Wishing you and your family a very happy, prosperous, and successful Deepawali. May this diwali bring all happiness sparkles to your life.
सुख, समृद्धि और शान्ति का आगमन हो
जीवन प्रकाश से आलोकित हो !
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
आज सुबह 9 बजे हमारे सहवर्ती हिन्दी ब्लोग
मुम्बई-टाईगर
पर दिपावली के शुभ अवसर पर ताऊ से
सिद्धी बातचीत प्रसारित हो रही है। पढना ना भूले।
♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
हे! प्रभु यह तेरापन्थ
मुम्बई-टाईगर
द फोटू गैलेरी
महाप्रेम
माई ब्लोग
SELECTION & COLLECTION
इस दीपावली में प्यार के ऐसे दीए जलाए
जिसमें सारे बैर-पूर्वाग्रह मिट जाए
हिन्दी ब्लाग जगत इतना ऊपर जाए
सारी दुनिया उसके लिए छोटी पड़ जाए
चलो आज प्यार से जीने की कसम खाए
और सारे गिले-शिकवे भूल जाए
सभी को दीप पर्व की मीठी-मीठी बधाई
श्री ऍम वर्मा, समीर लाल, अविनाश वाचस्पति , संगीता पुरी, राजीव तनेजा, राज भाटिया, अलबेला खत्री, महेंद्र मिश्र, व सभी मित्रों को दीपावली की शुभ कामनाएं !
bahut achha kaha aapne thanks
Post a Comment