किसी ने ठीक ही कहा है जिंदगी चार दिनों का सफ़र है, अभी भी ऐसा लगता है वो मां की गोद में खेलना , दोस्तों के साथ मस्ती करना , जवानी की दहलीज पर कदम रखकर इतराना जैसे ये सारी बातें कल की हों ,पर वक्त पंख लगाकर उड़ जाता है और हमें पता भी नहीं चलता है, आज हमारा भी जन्मदिन है, हम भी 49 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं और बूढों की जमात में शामिल होने की तैयारी कर रहें हैं , अबतक की जिंदगी अच्छी कटी, किसी से कोई शिकवा शिकायत नहीं है, ईश्वर के अत्यंत आभारी हैं जिसने मानव रूप में जीवन दिया ,अपने स्वर्गीय माता-पिता की बहुत याद आ रही है जिन्होंने इस संसार से परिचय कराया!
_____________________________________________________________________________

11 comments:
पच्चासवें वर्ष में प्रवेश करने पर शतायु होने की हार्दिक शुभकामनायें ,,,
कार्टून बहुत हनकदार...
शर्मा जी, जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएँ!
सुरेश शर्मा जी,
जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएँ!
अभी आप सीनियर सिटिजन की सीमारेखा से बहुत दूर हैं...
(और इसी बात पर मेरे हिस्से का केक मुझे दीजिए....)
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
सादर
सभी स्नेही मित्रों का अत्यंत
आभार !
आदरणीय श्री सुरेश शर्माजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं ...
हैप्पी बर्थ डे टू यू.......
HAPPY BIRTH DAY TO YOUUUUUUUUU>>>
visit here.......
www.akashsingh307.blogspot.com
Many-many happy returns of the day.
Post a Comment