Saturday, 5 June 2010

ब्लोगर मित्रों मेरी मदद करें- सुरेश शर्मा (कार्टूनिस्ट)

मेरे इस ब्लॉग को अन्य एक-दो लोगों द्वारा साइन इन किया जा रहा है !
______________________________________
गूगल टीम ने मुझे सूचित किया है की मेरे 'कार्टून धमाका' ब्लॉग को एक-दो अन्य लोगों द्वारा साइन इन किया गया है, इस जानकारी के बाद से मैं काफी टेंशन में हूँ, क्योकि मैं यह नहीं समझ पा रहा हूँ की पासवर्ड तो केवल मैं जानता हूँ फिर और कोई कैसे मेरे ब्लॉग को साइन इन कर रहा है,गूगल ने यह भी बताया की उन्हें रोकने के लिए अपने ब्लॉग पर जाएँ..पर आगे इसे कैसे रोकना है..ये नहीं बताया!
मैं काफी चिंतित हूँ, मेरे ब्लॉग पर अभी तक तो छेडछाड नहीं हुई है पर आगे कुछ भी हो सकता है..मुझे कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है इसीलिए मैं आप सभी मित्रों से मदद चाहता हूँ..अगर आप इस समस्या का हल बता सकें तो मैं अत्यंत आभारी रहूँगा कृपया जानकारी दें !
आपका ब्लॉगर मित्र
सुरेश शर्मा (कार्टूनिस्ट)
_______________________________________________________________

18 comments:

ghughutibasuti said...

मित्र, सबसे पहले तो पासवर्ड बदल लीजिए फिर पाबला जी जैसे किसी जानकार से सहायता माँगिए।
घुघूती बासूती

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

क्या! ऎसा भी होता है!
सबसे पहले तो तुरन्त अपना पासवर्ड बदल लीजिए...बाकी तो कोई तकनीकी दक्ष व्यक्ति ही बता सकता है.

निशांत मिश्र - Nishant Mishra said...

कहीं आपका पासवर्ड बहुत आम जानकारी जैसे आपके बच्चों का नाम या आपके जन्मदिन से मैच तो नहीं करता? अपना पासवर्ड बदलकर उसे अपने फोन से जोड़ लें ताकि यदि कोई आपका पासवर्ड बदलने का प्रयास करे तो आपके पास sms आ जाये. हमेशा साइन आउट करने की आदत डालें यदि आप किसी और के कम्प्युटर पर भी काम करते हो तो.

Unknown said...

मेरी जानकारी के अनुसार गूगल टीम इस प्रकार की सूचना नहीं देती कि किसी के ब्लोग को किसी अन्य ने साइनइन किया हुआ है। आपको यह सूचना कैसे मिली? क्या किसी ईमेल से? यदि ऐसा है तो अवश्य ही वह फर्जी ईमेल होगा।

फिलहाल आप अपना पासवर्ड तो बदल ही लें।

प्रमोद ताम्बट said...

अवधिया जी बिलकुल सही कह रहे है, ऐसी कोई वरूवस्था नहीं होती की किसी को सूचना दी जा सके कि उसका मेल एकाउन्ट कोई ओर खोल रहा है। क्योंकि आप खुद अपना एकाउंट अलग अलग कई आई. पी. से खोल सकते हैं। ऐसा होता भ्ज्ञी है। तब तो कूगल हरेक को सूचित कर करके परेशान कर देगा। सूचना स्पेम हो सकती है बंधु।

प्रमोद ताम्बट
भोपाल
www.vyangya.blog.co.in

M VERMA said...

अवधिया जी की बात ठीक लगती है
ये मेल ही अवैध होगा. चिंत्ता न करें पासवर्ड बदल ले सब ठीक है.
अक्सर मेरे मेल में भी ऐसी ही मेल आती है कि आप अपना आई. डी. पासवर्ड दें अन्यथा हाटमेल आपका एकाउंट बन्द कर् देगा. ये स्पैम मेल हैं. इन्हें आप न खोलें और न ही कोई सूचना प्रेषित करे.

सुरेश शर्मा (कार्टूनिस्ट) said...

मित्र अवधियाजी और प्रमोदजी, मुझे मेल से ही यह सूचना प्राप्त हुई और भेजने वाले की जगह ब्लोगर टीम लिखा हुआ है ! तो क्या यह मेल केवल परेशान करने के लिए भेजा गया है ???

सुरेश शर्मा (कार्टूनिस्ट) said...

वर्मा भाई, मैंने पासवर्ड तो बदल दिया है, पर अन्दर से बहुत डरा हुआ हूँ..डर से आज अभी तक कार्टून भी नहीं बना पाया हूँ, कहीं मेरे ब्लॉग में छेडछाड न हो जाये!

Udan Tashtari said...

बस. पासवर्ड बदल लिया तो काफी है. इससे ज्यादा कर भी क्या सकते हैं.

सुरेश शर्मा (कार्टूनिस्ट) said...

आदरणीय पाबलाजी, अगर आप तक मेरा सन्देश पहुँच रहा है तो प्लीज,मेरी समस्या पर अपना सुझाव दें..आभारी रहूँगा !

सुरेश शर्मा (कार्टूनिस्ट) said...

आदरणीय पाबलाजी, अगर आप तक मेरा सन्देश पहुँच रहा है तो प्लीज,मेरी समस्या पर अपना सुझाव दें..आभारी रहूँगा !

सुरेश शर्मा (कार्टूनिस्ट) said...

आदरणीय पाबलाजी, अगर आप तक मेरा सन्देश पहुँच रहा है तो प्लीज,मेरी समस्या पर अपना सुझाव दें..आभारी रहूँगा !

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

भाई डर से कार्टून न रोको. ब्लाग में कौन सा ऐसा बैंक बैलेंस भरा है जो इतना डरें ...ज्यादा से ज्यादा ब्लाग पर कुछ अनर्गल ही तो छापेगा हैक्कर. वो तो यूं भी आजकल लोग अपने ही ब्लागों पर भी छापने से बाज नहीं आ रहे हैं...दूसरे का ब्लाग हथियाने की ज़रूरत क्योंकर होगी.

Smart Indian said...

पासवर्ड बदल दीजिये. नया पासवर्ड थोडा जटिल रखें - उसमें अंकों व अक्षरों का मिश्रण हो तो बेहतर है - पर भूलें नहीं. इसके अलावा विभिन्न साइटों पर "शेयर करें" आदि बटनों से बचें क्योंकि वे आपकी लोग-इन जानकारी का प्रयोग कर सकते हैं.

Anonymous said...

समस्या सुलझ गई है, नॉर्वे से आपका ई-मेल हैक किया गया था। पासवर्ड आपने बदल ही लिया है, अब कोई दिक्कत नहीं, बिंदास अपना कार्य जारी रखें।
घटनाक्रम का उदाहरण बाकी साथी यहाँ देख लें

बी एस पाबला

सुरेश शर्मा (कार्टूनिस्ट) said...

मेरी समस्या सुलझाने के लिए आदरणीय पाबलाजी का मैं अत्यंत आभारी हूँ, उन्होंने फोन करके मुझसे सारी जानकारी ली और जबतक मेरी समस्या नहीं सुलझी फोन पर बने रहे..सोचता हूँ , ऐसे कितने लोग है जो निःस्वार्थ दूसरों की मदद करते है, पर पाबलाजी जैसे लोग आज भी मौजूद है..हमेशा निरंतर सहयोग की भावना लिए आपकी मदद को तैयार.. पाबलाजी को कोटि-कोटि धन्यवाद! कुछ और दोस्तों के भी फोन तुरंत आये सबने अपने स्तर से मेरी मदद की ! इस ब्लॉग पर आकर भी सभी मित्रों ने मदद की ! मैं सबके प्रति आभार प्रगट करता हूँ ..आभार !

सुरेश शर्मा (कार्टूनिस्ट) said...

मेरी समस्या सुलझाने के लिए आदरणीय पाबलाजी का मैं अत्यंत आभारी हूँ, उन्होंने फोन करके मुझसे सारी जानकारी ली और जबतक मेरी समस्या नहीं सुलझी फोन पर बने रहे..सोचता हूँ , ऐसे कितने लोग है जो निःस्वार्थ दूसरों की मदद करते है, पर पाबलाजी जैसे लोग आज भी मौजूद है..हमेशा निरंतर सहयोग की भावना लिए आपकी मदद को तैयार.. पाबलाजी को कोटि-कोटि धन्यवाद! कुछ और दोस्तों के भी फोन तुरंत आये सबने अपने स्तर से मेरी मदद की ! इस ब्लॉग पर आकर भी सभी मित्रों ने मदद की ! मैं सबके प्रति आभार प्रगट करता हूँ ..आभार !

Gyan Darpan said...

तो अब चिंता मुक्त होकर इस वाकये पर एक कार्टून ही बना डालिए